कोरोना के बाद अब इस बीमारी से कराह रहा UP! इतने हजार के पार हुए मरीज, प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें

img

उत्तर प्रदेश॥ राज्य में साल के शुरुआती दौर में जहां महामारी की सेकेंड वेव ने खूब कहर बरपाया और कई लोगों की जान ली। वहीं, अब डेंगू और वायरल की चपेट में यूपी के लोग कराह रहे हैं।

Covid-19

जहां पिछले शनिवार शाम को डेंगू के 280 नए रोगी मिले हैं। इनमें से राजधानी लखनऊ के 32 रोगी हैं। हालांकि यूपी भर में अब तक रोगियों की तादाद 13 हजार के पार हो गई है। वहीं, यूपी में मच्छरजनित और बैक्टीरियल बीमारियों में तेजी से बढ़ रही हैं।

अस्पतालों में बुखार और जुकाम के रोगियों की तेजी से संख्या बढ़ी है। आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में भी डेंगू की स्थिति अब बेकाबू होते जा रहे है। जहां घनी बस्ती के क्षेत्रों में ये अधिक खतरनाक है। वहीं। फैजुल्लागंज में बीमारी थम रही है। यहां कई रोगियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मध्य शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने हर जगह निरीक्षण करने की बात कही है। इसके साथ ही कहा है कि 2798 घरों के निरीक्षण के बाद 27 घरों में लार्वा मिलने पर अधिसूचना जारी की गई।

आपको बता दें कि अस्पतालों की ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक मरीजों की निरंतर भरमार है। यूपी में आलम ये है कि पिछले एक जनवरी से 12 सितम्बर तक 58 जनपदों में कुल 2,073 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं अब रोगियों की संख्या बढ़कर 13,060 हो गई है। बात पूरे प्रदेश की करें तो अब तक डेंगू से 100 से अधिक मृत्यु हो चुकी है।

 

Related News