नई दिल्ली॥ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भविष्य में वो (क्या करेंगे) को लेकर खुलासा किया है। देश को 2007 का टी-20 विश्वकप और 2011 का वनडे विश्वकप जितवाने वाले इस पूर्व स्टार ऑलराउंडर ने बताया कि मैं कोच बनना चाहता हूं।

पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। युवराज सिंह ने कहा कि वह खिलाड़ियों की मानसिकता पर काम कर सकते हैं, खासकर वनडे और टी-20 फॉर्मेट में जिसमें उन्हें दशकों से महारत हासिल है। युवराज ने पीटरसन के साथ सोशल मीडिया पर बात करते हुए कहा कि मैं कोचिंग के साथ शुरू कर सकता हूं। मैं कॉमेंट्री से अधिक कोचिंग में दिलचस्प हूं।
टीम इंडिया को वर्ल्डकप जिताने वाले युवी ने कहा कि मैं वनडे और टी-20 फॉर्मेट के बारे में ज्यादा जानता हूं और इसिलए मैं खिलाड़ियों से अपना अनुभव बांट सकता हूं कि वो नंबर-4, 5, 6 पर किस मानसिकता के साथ जा सकते हैं। बीते वर्ष अपने शानदार करियर को अलविदा कहने वाले युवराज ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि टीम इंडिया को मनोवैज्ञानिक की आवश्यकता है। युवराज ने कहा कि मैं शायद मेंटॉर के तौर पर शुरुआत कर सकता हूं और यदि ये ठीक ठाक रहा तो फुल टाइम कोचिंग करूंगा।
_1133456621_100x75.png)
_1572449807_100x75.png)
_1836350193_100x75.png)
_2044619223_100x75.png)
_1533647630_100x75.png)