विश्वकप में हारने के बाद अब इस खिलाड़ी ने बयां किया दर्द, कहा- इस वजह से न्यूजीलैंड को करना पड़ा हार का सामना

img

नई दिल्ली॥ विश्वकप में हारने के बाद अब न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी ने अपना दर्द बयां किया है। आपको बता दें कि इस साल (2020) कोविड-19 के कारण से देश में सब कुछ बंद है। तो वहीं बीते वर्ष इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप का फाइनल मैच टाई हुआ था। तभी ‘बाउंड्री की गिनती’ तहत इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था।

Ross taylor

इस दौरान आईसीसी की बहुत आलोचना झेलनी पड़ी थी। वहीं एक साल बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर ने इस पर आपनी राय सामने रखते हुए कहा था कि वनडे फॉर्मेट में सुपरओवर नहीं होना चाहिए। न्यूजीलैंड क्रिकेटर रॉस टेलर का मानना है कि 50 ओवरों के विश्व कप में मैच टाई होने पर ट्रॉफी टीमों के बीच साझा होनी चाहिए। जिसकी वजह से आईसीसी के नियम में बदलाव करना पड़ा।

पढि़ए-इस क्रिकेटर की रातों रात चमकी किस्मत, मजदूर से बना खतरनाक खिलाड़ी

टेलर ने एक स्पोर्ट चैनल से कहा, मुझे लगता है…कि एकदिवसीय मैच लंबे समय तक खेला जाना चाहिए। साथ ही कहा, ‘टी20 में मैच आगे जारी रखना सही है जैसे कि फुटबाल और कई खेल है। ताकि विजेता का निर्धारण किया जा सके।

साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेटर ने कहा कि वर्ल्डकप के दौरान मैं अंपायरों के पास गया और मैंने कहा कि मैच अच्छा था। मुझे नहीं पता था कि सुपर ओवर भी होगा। साथ ही उन्होने कहा कि न्यूजीलैंड का सुपर ओवर में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।

Related News