img

खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

लखनऊ।। सपा-बसपा के समझौते ने भाजपाइयों की नींद इस कदर उड़ा दी है कि भाजपा नेताओं के विवादित बयान आने शुरू हो गए हैं। पहले सीएम योगी की उपस्तिथि में कैबिनेट मंत्री नंदी ने अखिलेश, मायावती और मुलायम को लेकर उलूल-जुलूल शब्द कहे, वहीँ इसके बाद खुद सीएम योगी ने सपा-बसपा पर हमला करते हुए उन्हें सांप और छछूंदर की संज्ञा दे डाली।

www.upkiran.org

बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा वाली मानी जा रही गोरखपुर लोकसभा सीट के उप-चुनाव के प्रचार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों को कठघरे में खड़ा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उप-चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन उसी तरह से है जिस तरह बाढ़ आने पर सांप और छछूंदर जान बचाने के लिये एक दूसरे के साथ हो लेते हैं। योगी ने कहा कि इन पार्टियों को देखकर मुझे तो बहुत दया आती है।

गंदी बात: सपा-बसपा के समझौते से भड़के मंत्री ने सीएम योगी के सामने माया, मुलायम और अखिलेश को…

सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। वह पिपराइच विधान सभा क्षेत्र के जीतपुर बाजार, सहजनवा विधान सभा क्षेत्र के डोहरिया बाजार, घघसरा बाजार में संबोधन के बाद ग्रामीण विधान-सभा क्षेत्र के सेवई बाजार में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इन दलों की ग़लतियों को माफ़ मत करिएगा। क्योंकि उन्होंने राजनीति के नाम पर समाज को बांटा, आपको बाटा,लेकिन विकास केवल अपने घर और अपने गाँव का ही किया।

राज्यसभा चुनाव में ये हो सकते हैं सपा-बसपा के सयुंक्त उम्मीदवार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप लोगों ने जिस तरह मुझे पाँच बार चुना था उसी तरह अब मेरी सीट पर उपेन्द्र दत्त शुक्ला को चुनिए। यदि कोई दूसरा हुआ तो केंद्र और प्रदेश की सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाएं और लाभ के पूरे पैसे का बंदरबाट कर देंगे। उपेन्द्र दत्त शुक्ल को चुनने से विकास के कार्य आपको ज़मीनी स्तर पर दिखेंगे।

मायावती ने किया ऐलान, राज्यसभा और एमएलसी चुनाव को लेकर एसपी-बीएसपी में हुआ समझौता

यह सभी लोगों को पता है कि सपा और बसपा के कार्यकाल में गुंडागर्दी, लूट-खसोट चरम पर थी। कोई सुरक्षित नहीं था। आपने ही इन्‍हें जड़ से उखाड़कर फेंका है। इस चुनाव में भी आप लोगों को वही करना पड़ेगा। उन्‍होंने कहा कि सपा कार्यकाल में 5 साल में 5 लाख मकान नहीं बना पाये। हमने सिर्फ़ ग्यारह महीने में 10 लाख से ज़्यादा मकान बनवा दिये। हमने सिंघोरवा से मोहरिपूर के लिए जो रास्ता 3 मीटर का था, उसे 7 मीटर का बनवा दिया।

लालू यादव के परिवार को कोर्ट से मिली ये बड़ी राहत….

जंगल कौड़िया में पूर्व ब्लाक प्रमुख रामसूरत यादव के नाम पर स्टेडीयम और डिग्री कालेज, आइटीआइ खोल दिया है। ये सभी काम चालू होने वाले हैं। सीएम ने कहा कि भीमराव अाम्बेडकर ने जिस सामाजिक भेद भाव के विरुद्ध आवाज उठाई थी, उसी सामाजिक भेदभाव को दूर कर केंद्र व प्रदेश सरकारें उनके सपने को साकार कर रही हैं। बिना किसी भेदभाव के सबका विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों के लिए अब आवास दिया जाएगा। उनके लिए मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की जा रही है। इससे बहुत सारे लोगों को लाभ मिलेगा।

Óñ©Óñ¬Óñ¥-Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑç Óñ©Óñ«ÓñØÓÑîÓññÓÑç Óñ©ÓÑç ÓñªÓñ▓Óñ┐ÓññÓÑïÓñé ÓñöÓñ░ Óñ¬Óñ┐ÓñøÓÑ£ÓÑïÓñé Óñ«ÓÑçÓñé ÓÑÖÓÑüÓñÂÓÑÇ ÓñòÓÑÇ Óñ▓Óñ╣Óñ░, Óñ¡Óñ¥Óñ£Óñ¬Óñ¥ ÓñàÓñºÓÑìÓñ»ÓñòÓÑìÓñÀ Óñ¼ÓÑïÓñ▓ÓÑçÔǪ

--Advertisement--