img

Google के Android OS की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। अब गूगल (Google) एक नये फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से मोबाइल यूजर्स (mobile users) अपने ऐप्स को आसानी से छिपा सकेंगे। दरअसल, कई यूजर्स/उपभोक्ता अपनी प्राइवेसी के लिए मैसेजिंग ऐप्स (messaging apps) या फिर अन्य ऐप्स को हाइड करना चाहते हैं। इसके लिए वह अलग-अलग ट्रिक्स और प्रोसेस (Tricks and Process) को फॉलो भी करते हैं।

Google ने एक नये फीचर को डेवलप करना आरंभ कर दिया है। इसका नाम Private Space है और यह एंड्रॉयड ऐप्स (android apps) को फोन में हाइड करने का काम करेगा। यह फीचर्स Stock Android यूजर्स को मिलेगा।

ज्यादातर यूजर्स/उपभोक्ता को पसंद आता है Stock Android 
दरअसल, Stock Android का एक्सपीरियंस कई लोगों को ज्यादा पसंद आता है, क्योंकि यह बड़े ही सिंपल इंटरफेस (simple interface) में आता है।इसमें गूगल ऐप्स (google apps) को छोड़कर कोई भी bloatware नहीं मिलता है। हालांकि इसकी वजह से Stock Android यूजर्स/उपभोक्ता को कई फीचर्स नहीं मिल पाते हैं, जो अन्य  Android skins को मिल जाते हैं।

 

--Advertisement--