img

पंजाब ।। टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या द्वारा करन जौहर के चैट शो ‘कॉफ़ी विद करन’ में दिए गए विवादित टिप्पणी पर होने वाले बवाल कम नहीं हो रहे हैं। पंड्या के महिलाओं को लेकर रखी गई अपनी राय को लेकर काफी घमासान मचा हुआ है।

अभी हाल ही में उनकी ख़ास दोस्त और बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने उन्हें लताड़ लगाईं थी जिसके बाद अब उनकी कथित एक्स गर्लफ्रेंड एली अवराम ने भी इस मामले में बयान दिया है।

पढ़िए- शादी के 3 साल बाद नजर आईं युवराज सिंह की वाइफ, फोटो देखकर पहचानना हुआ मुश्किल

एली ने हार्दिक के स्टेटमेंट्स को गलत ठहराते हुए खा है कि मैं हाल ही में भारत लौटी हूं और इस मामले में सभी लोग मुझसे सवाल पूछ रहे हैं। जिसके बारे में मुझे कुछ भी समझ नही आ रहा था लेकिन मैंने जब इस मामले में शो की फुटेज देखीं तो मुझे बहुत हैरानी हुई। उन्होंने कहा कि मैं जिस हार्दिक को जानती थी ये वैसा बिलकुल भी नहीं है।

एली ने कहा कि लेकिन ये अच्छी बात है कि लोग इस तरह के बर्ताव पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एली अवराम और हार्दिक की बात करें तो इन दोनों की कथित तौर पर रिलेशनशिप की काफी चर्चा रह चुकी है।

हाल ही में एली हार्दिक के भाई कुणाल पंडया की शादी में भी नज़र आ चुकी हैं। लेकिन फिर हार्दिक और एली के बीच दूरियां आ गईं, ऐसा क्यों क्यों हुआ इस बात का अभी तक कोई खुलासा भी नहीं हुआ है।

फोटो- फाइल