आजीवन प्रतिबंध खत्म होने के बाद टीम इंडिया में वापसी को लेकर श्रीसंत ने दिया बड़ा बयान

img

पंजाब ।। IPL-2013 में स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज श्रीसंत पर आजीवन बैन लगा दिया गया. तब से श्रीसंत क्रिकेट की दुनिया और टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट और वन-डे साल 2011 में ही खेला था।

मीडिया से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज श्रीसंत ने कहा कि चयन वगैरह चयनकर्ताओं पर निर्भर है। बहुत बार ऐसा हुआ है कि खिलाड़ियों को इंजरी होती हैं और वह उससे उभर कर टीम में वापसी करते हैं। मैं भी ऐसा मानूंगा कि मुझे भी बड़ी चोट लगी थी और जिससे उबर कर मैं वापसी कर रहा हूं. लिएंडर पेस जैसे महान खिलाड़ी 40-45 की उम्र में खिताब जीत सकते हैं तो मैं भी वापस खेल सकता हूं। मैं अभी 36 साल का हूं। मेरी प्रैक्टिस जारी है। मैं मैदान पर लौटने को तैयार हूं।

पढ़िए-बुमराह ने कहा था इस एक्ट्रेस के लिए धड़कता है दिल, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

ये है पूरा मामला

2013 में IPL-6 के दौरान श्रीसंत राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। श्रीसंत के अलावा अंकित चव्हाण, अजित चंडिला और 7 सट्टेबाजों को पुलिस ने देर रात मुंबई के ट्राइडेंट होटल से गिरफ्तार किया था। खिलाड़ियों ने बुकी से 1 ओवर में कम से कम 14 रन देने के लिए बुकी से 60 लाख रुपये मांगे थे।

पुलिस का कहना था कि श्रीसंत और बाकी खिलाड़ियों ने तौलिये, रिस्ट बैंड घुमाकर और लॉकेट के जरिए बुकी को संकेत दिए। इसके बाद जांच पूरी होने तक BCCI ने तीनों को IPL से बर्खास्त कर दिया था। बाद में गिरफ्तारी के साथ ही आजीवन प्रतिबंध भी लगा दिया गया।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध शुक्रवार को खत्म कर दिया है। यानी श्रीसंत की क्रिकेट में फिर से वापसी हो सकती है। लेकिन BCCI की अनुशासन समिति 3 महीने के दौरान श्रीसंत को दी गई सजा पर दोबारा विचार कर सकती है।

फोटो- फाइल

Related News