देहरादून-वाराणसी के लिए हेतु उड़ान शुरू करेगी एयर इंडिया!

img

उत्तराखंड।। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया 28 सितंबर से मुंबई से देहरादून के रास्ते वाराणसी के लिए उड़ान शुरू करेगी। एयरलाइन ने बुधवार को बताया कि यह उड़ान सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को परिचालित होगी।

इस मार्ग पर वह एयरबस 319 विमानों का प्रयोग करेगी। उसने बताया कि विमान मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 10.25 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर बाद 12.40 बजे देहरादून के जॉलि ग्रांट हवाई अड्डे पर उतरेगा।

पढ़िएःमुस्लिम महिलाओं पर फिर मेहरबान हुई भाजपा सरकार, कर दिया ऐसा ऐलान कि माला लेकर पहुंची औरतें

वहां से 1.10 बजे रवाना होकर विमान 14.35 बजे वाराणसी हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। वापसी की उड़ान अपराह्न 3.05 बजे वाराणसी से रवाना होकर 4.30 बजे देहरादून पहुंचेगी और वहां से शाम पांच बजे चलकर रात सात बजे मुंबई पहुंचेगी। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि मझौले तथा छोटे शहरों को हवाई नेटवकर् में शामिल करने की कंपनी की प्रतिबद्धता के तहत ये उड़ानें शुरू की जा रही हैं।

Related News