महाराष्ट्र : प्रदेश में 24 घंटे के अंदर राजनीतिक तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है. जहां तक कल देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे लेकिन अब उद्धव ठाकरे ये पद संभालने जा रहे हैं. बता दें कि एनसीपी को छोड़ भाजपा के साथ जाने वाले अजित पवार एक बार फिर शरद पवार के खेमे में आ गए हैं, ऐसे में एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने उनका स्वागत किया है. सुप्रिया का कहना है कि ज़िंदगी में कुछ खट्टा-मीठा चलता रहता है. बुधवार सुबह अजित पवार भी विधानसभा पहुंचे, जहां सुप्रिया सुले ने गले मिलकर उनका स्वागत किया.
वहीं अजीत जब विधानसभा पहुंचें तो उसके बाद सुप्रिया सुले ने कहा, ‘..जिंदगी में कभी अच्छे दिन होते हैं, कभी बुरे..कुछ खट्टा-मीठा चलता रहता है. ये उनका ही घर है, ऐसे में स्वागत करने जैसी कोई बात नहीं है.
महाराष्ट्र की राजनीति पर बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने किया Tweet, ट्वीट में लिखा…
गौरतलब है कि प्रदेश में जब कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के एक साथ आने पर सुप्रिया सुले ने कहा कि सभी अपने एजेंडे पर आगे बढ़ रहे हैं, कोई दिक्कत ना आए इसलिए हमने CMP बनाया है जिसके आधार पर सभी आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा फोकस गुड गवर्नेंस पर होगा.
बता दें कि कल शाम अजित पवार के बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था. उसके बाद उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को शाम 6 बजे शपथ लेंगे. उद्धव बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. बुधवार को ही विधानसभा का विशेष सत्र है, जहां पर नए विधायक शपथ लेंगे.
--Advertisement--