कृषि कानूनों के खिलाफ अकाली दल ने निकाला मार्च, बॉर्डर सील, 2 मेट्रो स्टेशन समेत कई रास्ते बंद

img

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गए तीन नए कृषि कानूनों के एक साल पूरा होने पर आज शिरोमणि अकाली दल (शिअद)  दिल्ली में हल्ला बोल रैली निकल रहा है। शिअद ने गुरुद्वारा रकाबगंज से संसद तक किये जाने वाले इस प्रदर्शन को ‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च’ का नाम दिया है। आज दिल्ली में होने वाले इस मार्च के मद्देनजर यहां के शंकर रोड इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं और पूरी नई दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाले बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है। इसके साथ ही पंडित श्री राम शर्मा और बहादुरगढ़ शहर मेट्रो स्टेशनों के एंट्री/एग्जिट गेट भी बंद कर दिए गए हैं।

Akali Dal

इस मार्च को लेकर अकाली दल ने गुरुवार को बताया था कि विरोध मार्च गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से संसद भवन तक निकाला जाएगा। मार्च का नेतृत्व शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल करेंगी। बता दें कि हरसिमरत कौर ने तीनों कृषि कानून 17 सितंबर 2020 को संसद में पारित हुए थे और हरसिमरत ने इनके विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि तीन कृषि कानूनों के एक साल पूरे होने पर आज दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल के नेतृत्व में गुरुद्वारा रकाबगंज से संसद तक होने वाले मार्च को देखते हुए गुरुद्वारा रकाबगंज पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नई दिल्ली जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।

इधर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी किसानों के विरोध को देखते हुए झड़ौदा कलां बॉर्डर को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से इस मार्ग के प्रयोग से बचने की सलाह दी है। वहीं, अकाली दल के इस विरोध प्रदर्शन से पहले झंडेवालान-पंचकुइयां मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है और रोड पर भारी जाम लग गया है।

शिअद का कहना है कि देशभर में इन काले कृषि कानून के खिलाफ किसानों में रोष है। इन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले करीब 10 महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। 17 सितंबर, 2020 को संसद में तीन काले कृषि विधेयक पारित हुए है यहीं वजह है कि आज 17 सितंबर को ब्लैक फ्राइडे के तौर पर मनाया जा रहा है।

Related News