जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर बोले अखिलेश – BJP नहीं DM-SP लड़ रहे चुनाव

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के पद के चुनाव की गहमा-गहमी है। सपा अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। रविवार को इटावा में अखिलेश यादव ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव बीजेपी नहीं बल्कि जिले के डीएम और एसपी लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में जनता बीजेपी को नकार चुकी है।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जनता के सवालों के जवाब नहीं दे पा रही है। कोई भी चेहरा लाये,किसी के भी नेतृत्व में चुनाव लड़े, जनता बीजेपी को हटाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को पहले अपने संकल्प पत्र को पढ़ना चाहिए, किसानों की आय दुगुनी करने के लिए क्या किया है? वहीं बेरोजगार नौजवानों के लिए क्या किया है? प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।

बताते चलें कि अखिलेश यादव अपने परिवार के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने सैफई पहुंचे हैं। इस दौरान वह लोगों से भी मिले। सपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता से भी मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनवाने की अपील की।

Related News