
यूपी के 2022-इलेक्शन की जोरदार तैयारी करने वाले समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। सपा चीफ यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से सामने अपनी पार्टी की उपलब्धियों को भी गिनाया।
सपा मुखिया (Akhilesh Yadav) ने कहा कि यदि राज्य में हमारी सरकार बनती है तो हम छात्र-छात्राओं और नौजवानों को लैपटॉप उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। इतना ही नहीं उच्च शिक्षा हासिल करने के आकांक्षी मेधावियों को विदेश (Foreign) भी भेजा जाएगा। बाहर देश में पढ़ाई के इच्छुक युवाओं के लिए अलग से फंड का बंदोबस्त किया जाएगा। यादव ने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चे जो विदेश में शिक्षा हासिल करना चाहते हैं उन्हें भी हमारी सरकार बनने पर सहायता दी जाएगी।
योगी सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ झूठे प्रोपेगेंडा पर चल रही है। मैंने कई बार कहा कि हिटलर के पास तो केवल एक प्रोपेगेंडा मिनिस्टर थे। यह सरकार तो पूरी तरह प्रोपेगेंडा पर चल रही है।
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी से ज्यादा झूठ बांटने वाला कोई नहीं है। सपा तहरीर देकर आएगी कि जिन्होंने इस प्रकार की तस्वीर लगाई है और झूठ फैलाया है उनके विरूद्ध कार्रवाई हो।
Akhilesh Yadav का बीजेपी पर कड़ा प्रहार, बाहुबली धनंजय सिंह को लेकर सीएम योगी पे ऐसे साधा निशाना
Big Announcement Today: उत्तर प्रदेश की जनता को मुफ्त मिलेगी 300 यूनिट बिजली!
अखिलेश यादव को मिलेगा फायदा, मुजफ्फरनगर के कश्यप निषाद सम्मेलन से आयी ये बड़ी खबर
सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav की सीएम योगी को सीधी चेतावनी, कहा यदि उनके पिता मुलायम सिंह को…
अखिलेश यादव ने की साइकिल की सवारी, बोले-विधान सभा चुनाव में जीतेंगे इतनी सीटें
--Advertisement--