सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश की बैठक में शामिल होंगे प्रोफेसर राम गोपाल और शिवपाल, इन अहम मुद्दों को…

img

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में मिली जीत को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल इंजीनियरिंग पर मेहनत करना शुरू कर दिया है। इसी बीच 2019 लोकसभा चुनाव और बसपा के गठबंधन को लेकर सपा ने आज अहम बैठक बुलाई है।

आपको बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव व राम गोपाल यादव के भी शामिल होने की संभावना है।

पढ़िए- दलित सांसदों के बाद इस सांसद ने बीजेपी के खिलाफ की बगावत, सपा में हो सकते हैं शामिल

पढ़िए- सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने किया ये बड़ा खुलासा कहा 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले…

गौरतलब यह है कि समाजवादी पार्टी के इस मंथन बैठक के पहले दिन आज पिछड़े वर्ग के नेताओं के साथ गहन मंत्रणा होगी। आगामी लोकसभा चुनावों में बसपा के साथ गठबंधन, सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होगी। पार्टी में एकजुटता दिखाने का भी प्रयास होगा। तो वहीं टिकट न मिलने से नाराज होकर बागी होने वाले नेताओं पर भी चर्चा होनी है।

पढ़िए- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कहा नेताजी ने बसपा…

तो वहीं दूसरी ओर 10 April को यादव नेताओं और 11 April को मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक कर बदले सियासी माहौल पर मंथन होगा। दरअसल, पार्टी का पूरा दारोमदार पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यकों के गठजोड़ पर है।

सूत्रों का कहना है कि भाजपा के दलित सांसद जो पार्टी के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं, वह आज अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हो सकते है।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

ÓññÓÑçÓñ£ Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓññÓñ¥Óñ¬ Óñ¿ÓÑç ÓñàÓñ¬Óñ¿ÓÑÇ ÓñÂÓñ¥ÓñªÓÑÇ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ▓Óñ¥Óñ▓ÓÑé Óñ©ÓÑç…

Related News