उत्तर प्रदेश ।। CORONA_VIRUS के चलते 14 अप्रैल तक पूरा देश लॉकडाउन है। ऐसे में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार से राजनीति से हटकर निर्णय लेने की अपील की है।
पूर्व सीएम ने कहा कि जो बच्चे मिड-डे मील में पौष्टिक आहार पा रहे थे, उनके लिए इस CORONA_VIRUS में घरों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था सरकार तत्काल करें। अगर सरकार राजनीति से ऊपर उठकर निर्णय ले तो वो गांव-गांव तक फैले सपा के संगठन एवं कार्यकर्ताओं की साइकिल के माध्यम से ये वितरण सम्भव कर सकती है। हम तैयार हैं।
अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि खाद्य सामग्री को लेकर सरकार की तरफ से ये स्पष्टीकरण आना चाहिए कि अभी उसके पास कितने और दिनों का भण्डारण है, जिससे लोग अनावश्यक संग्रहण से बचें। गेहूं से आटा बनाने का काम तुरंत युद्ध स्तर पर करने हेतु इससे सम्बंधित औद्योगिक इकाइयों को तत्काल शुरू करना चाहिए। जनता से संयम की अपील है।
पढ़िएः प्रधानमंत्री मोदी ने CORONA को लेकर अचानक लोगों से की बड़ी अपील, बोले- इस चीज का करें सेवन
--Advertisement--