पूरे उत्तराखंड में जारी हुआ अलर्ट, सीएम धामी ने अफसरों को दिए ये सख्त निर्देश

img

उत्तराखंड॥ राज्य में सड़कों एवं मार्केटों में बगैर मास्क के घूमने वालों को ये न्यूज अलर्ट करने वाली है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में प्रशिक्षण लेने आए कई प्रदेशों के 11 सीनियर IFS अफसरों के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से सभी बचाव के फैसले लिए जा रहे हैं।

cm dhami

तो वहीं उत्तराखंड के सीएम धामी ने आज मुख्य सचिव, डीजीपी और स्वास्थ्य सचिव को निर्देए दिए हैं। सीएम ने कहा है कि वो पब्लिक प्लेसों पर कोरोना उचित व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करवाएं और कोरोना के नए वैरियंट को देखते हुए अस्पतालों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं करवाएं।

सीएम धामी ने आगे कहा कि हम परीक्षण और दिशानिर्देशों का पालन करने पर केंद्रित और सतर्क हैं। हम हर जरूरी उपाय करके संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। तो वहीं डीएम डॉ. आर राजेश ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को हिदायत दी है कि बगैर मास्क के घर से बाहर निकलने वाले लोगों के विरूद्ध एक्शन लिया जाए। उनसे जुर्माने के तौर पर 5 हजार रुपए वसूले जाएं।

Related News