दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति और टेस्ला के मुखिया एलन मस्क और भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Allen and Ambani) अब जल्द ही एक दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आ सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स (Space-X) ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट के पास सैटेलाइट के माध्यम से ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन सर्विसेज (GMPCS) प्रदान करने के लिए आवेदन किया है। बताया जा रहा है कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट से परमिशन मिलने के बाद एलन मस्क की कंपनी स्पेस के जरिए भारत में भी ब्रॉड-बैंड सुविधा सकेगी। ऐसे में उसकी टक्कर रिलायंस जियो जैसी कंपनियों से होगी।
लाइसेंस को लेकर अधिकारी ने बताया
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस पूरे मसले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी के मुताबिक एलन मस्क (Allen and Ambani) की कंपनी स्पेस एक्स ने इससे पहले भी एक्सपेरिमेंटल लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया था और अब कंपनी ने GMPCS लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है। हालांकि, एलन मस्क की कंपनी की तरफ अभी तक इस मसले पर किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है। बता दें, स्पेस एक्स को अगर परमिशन मिल जाती है तो वह वन वेब और रिलायंस जियो इंफोकॉम के बाद इस क्षेत्र की तीसरी कंपनी होगी।
रिपोर्ट में डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि GMPCS मिलने का मतलब यह नहीं कि स्पेस-एक्स जल्द यह सर्विस शुरू कर देगी। इसके बाद भी कंपनी को कई चरणों से गुजरना पड़ेगा तब जाकर सेवा शुरू होगी। GMPCS लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी को स्पेस डिपार्टमेंट से भी अप्रूवल प्राप्त करना होगा। इसके बाद कंपनी को स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन करना होगा। एक्सपर्ट की माने तो मस्क की कंपनी लाइसेंस मिलने के बाद न्यू कम्युनिकेशन स्पेस पॉलिसी पर भी क्लियरटी होने के बाद ही इन्वेस्ट करेगी। (Allen and Ambani)
निवेश करने को बेताब हैं कंपनियां
एक अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि 2025 तक भारत स्पेस ब्रॉड बैंड सर्विस 13 अरब डॉलर को होगा। यही वजह है कि एलन मस्क के अतिरिक्त टाटा ग्रुप का Nelco, कनाडा टेलीकास्ट और अमेजन भी इस क्षेत्र में संभावनाएं तलाश रही हैं।(Allen and Ambani)
T20 World Cup 2022: अगर भारत ने इस देश को दे दी शिकस्त तो जीत सकता है वर्ल्ड कप: रैना
--Advertisement--