अम्बेडकर नगर: कोरोना संकट को लेकर सब्जी मंडी के साथ ये इलाके सील, घर-घर पहुंचेगा राशन

img

अम्बेडकरनगर।। विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण संकट अपना सितम ढा रहा है और थमने का नाम ही नहीं ले रहा है जिसके चलते लॉक-डाउन-2 का खाका तैयार किया जा रहा है। उसी के मद्देनजर आज अकबरपुर स्थित सब्जी मंडी में गजेंद्र विक्रम सिंह द्वारा सब्जी मंडी को सील किया गया है। सब्जी और राशन घर-घर तक पहुंचेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन तमाम उपयुक्त स्थानों को सील किया जायेगा जहां पर भीड़ लग रही हैं।

राशन और सब्जी को कुछ चुनिंदा वाहनों द्वारा पास देकर जनमानस तक पहुंचाया जायेगा और आम जनमानस की मदद की जायेगी। अगर उन्हें कोई भी संबंधित परेशानी है तो वह प्रशासन की मदद ले सकते हैं। गजेंद्र विक्रम सिंह द्वारा यह प्रयास है जन-मानस घर में ही रहे उनकी कोई भी समस्या का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार के इन निर्देशों को नहीं मानता है उसके ऊपर उपयुक्त कार्रवाई की जायेगी।

SBI खाताधारकों को सेविंग अकाउंट्स पर मिला बड़ा झटका, यह फैसला हुआ लागू

लॉक-डाउन सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है। कोरोना से लड़ने का यही एकमात्र अस्त्र है। लॉक-डाउन और इसके अलावा कोई अस्त्र नहीं है। यह विश्वव्यापी संकट कोरोना आपके दृढ़ संकल्प से ही समाप्त हो सकता है। लॉक-डाउन के माध्यम से अन्यथा जिस तरह से इटली और अमेरिका के हालात हो चुके हैं आये दिन एक हजार मौतें हो रही हैं।

UP: लखनऊ का ये इलाका बना कोरोना संक्रमित मरीजों का सबसे बड़ा क्षेत्र, लोग नहीं मान रहे लॉक-डाउन और सीलिंग का आदेश !

अमेरिका और इटली मुख्य शक्ति हैं लेकिन फिर भी वह अपने हालात को काबू में नहीं कर पा रहे हैं। भारत के लोग अपने दृढ़ संकल्प और निश्चय से कोरोना को देश से निकालने के लिए तत्परता बनाए हुये हैं। लॉक-डाउन का पालन करें घर में रहे यह विश्वव्यापी संकट जल्दी आपके दृढ़ संकल्प से समाप्त होगा।

Related News