इजरायल का बचाव करने के लिए अमेरिका कर रहा है इस पॉवर इस्तेमाल, भड़के कई देश

img

इजरायल का जुल्म फिलिस्तीन पर जारी है। इन दोनों देशों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसकों खत्म करने के लिए अमेरिका जैसे देश ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। तो वहीं पाकिस्तान भी इसको रोकने के नित नए प्रयास कर रहा है।

Free Palestine

जानकारी के अनुसार पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी फिलिस्तीन की तरफ से विश्व के मुल्कों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे हुए हैं। इसके लिए वो तुर्की के बाद अमरीका (USA) पहुंच गए हैं। न्यूयॉर्क के लिए रवाना होने से पहले कुरैशी ने तुर्की के प्रेसिडेंट से भेंट की और इजरायल के विरूद्ध मुल्कों को लामबंद करने की रणनीति पर चर्चा की।

हालांकि, फिलिस्तीन-इजराइल संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कोई बात नहीं बनने पर पाक विदेश मंत्री ने निराशा जाहिर की है। दरअसल, अमेरिका वीटो पावर का प्रयोग करते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को साझा बयान जारी करने से तीन बार रोक चुका है।

तुर्की में एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा है कि फिलिस्तीनियों लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कोई सहमति नहीं बन पाई, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सुरक्षा परिषद में यूएसए की वीटो यानी असहमति के चलते इजरायल के विरूद्ध निंदा को लेकर बयान जारी नहीं किया जा सका। कुरैशी के बयान को अमरीका के रुख के विरूद्ध माना जा रहा है। बता दें कि ये सब बाते जानने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिका इजराइल का समर्थन कर रहा है।

Related News