अमेरिका की चीन पर बड़ी कार्रवाई, 29 मार्च तक लगाया ये प्रतिबंध

img

चीन व यूएसए (अमेरिका) के मध्य जारी कूटनीतिक जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. अब चीन द्वारा अमेरिकी उड़ानें बंद करने के बाद यूएसए ने भी जवाबी कार्रवाई की है। बाइडेन प्रशासन ने चीन के लिए 44 से अधिक उड़ानें कैंसिल कर दी हैं। इसके पीछे अमेरिका ने कोविड-19 महामारी का हवाला दिया है।

China Vs Us: Latest Weapons Of China

बीते दिनों ड्रैगन ने अमेरिका की डेल्टा एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस तथा अमेरिकन एयलाइंस में कुछ मुसाफिरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इन कंपनियों की उड़ानों के चीन में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। जबकि, यूएसए की तरफ से ड्रैगन के इस फैसले की काफी ज्यादा आलोचना की गई थी।

मार्च तक उड़ानें कैंसिल

आपको बता दें कि बाइडेन प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश के अंतर्गत 30 जनवरी से 29 मार्च के बीच एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस, चाइना सदर्न एयरलाइंस एवं शियामेन एयरलाइंस की 44 उड़ान कैंसिल की जाएंगी। इस कार्रवाई के बाद ड्रैगन ने यूएसए के इस फैसला को अनुचित बताया है।

Related News