
मुंबई। सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लेटेस्ट एपिसोड में छत्तीसगढ़ के डीपीएस की प्रिंसिपल कल्पना सिंह पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज को लेकर आ रही मुश्किलों की चर्चा की। शो में अमिताभ बच्चन ने भी अपनी पोती आराध्या की ऑनलाइन क्लासेज के बारे में बात की। बिग बी ने बताया कि कैसे उनके बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या की ऑनलाइन क्लास में मदद करते हैं।
शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया, हमारे घर में भी एक बच्ची है जो ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रही है। उसकी पढ़ाई के समय उसके माता पिता उसके बन के रहते हैं, कैसे कम्प्यूटर चलाया जाए, क्या पीपीटी करना है, सारा कुछ बताते रहते हैं। उन्होंने कहा कई बार तो हमने देखा कोई योगा क्लास हो तो रियल में कम्प्यूटर के सामने योग कर रही है। बड़ा आश्चर्य होता है। एक-आध बार मैं भी उसके कमरे में गया हूं जब उसकी क्लास चल रही होती है। बहुत अच्छा एक वातावरण बनता है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि साल 2019 में अमिताभ बच्चन ने केबीसी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि कैसे घर पर उनकी बेटी श्वेता और बहू ऐश्वर्या घर पर एक-दूसरे से सवाल करके कौन बनेगा करोड़पति गेम खेलती हैं। महानायक ने यह भी बताया था कि उनकी वाइफ जया बच्चन सब कुछ छोड़कर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो देखती हैं। उन्होंने बताया था कि आराध्या भी शो देखती हैं। अमिताभ बच्चन ने बताया कि अपकमिंग एपिसोड में दीपिका पादुकोण और फराह खान आएंगी।
--Advertisement--