एक बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी के एक भारतीय सीईओ की कंपनी के एक कार्यक्रम में एयर केज में प्रवेश करते समय मंच पर गिरने से मौत हो गई। हादसा गुरुवार रात रामोजी फिल्म सिटी में हुआ।
ये हादसा विस्टेक्स एशिया-पैसिफिक प्राइवेट लिमिटेड के रजत जयंती कार्यक्रम के दौरान हुआ। 56 वर्षीय सीईओ संजय शाह की हैदराबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। कंपनी के चेयरमैन विश्वनाथ राजू दातला भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
विस्टेक्स ने रामोजी फिल्म सिटी में अपने कर्मचारियों के लिए कमरे बुक किए थे और दो दिवसीय रजत जयंती समारोह का आयोजन किया था। कार्यक्रम के दौरान शाह और दतला किसी एयर शो की तरह लोहे की जाली से मंच पर उतर रहे थे। इसी दौरान 15 से 20 फीट की ऊंचाई पर पिंजरे का एक तार टूट गया और पिंजरा नीचे गिर गया। दोनों की खूब पिटाई की गई।
दोनों को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। मगर सीईओ संजय शाह की मौत हो गई। हैदराबाद पुलिस ने भी घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि कंपनी के एक अन्य अधिकारी की शिकायत पर फिल्मसिटी कार्यक्रम प्रबंधन अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
--Advertisement--