health workers : एएनएम के गुर्गे प्रसूता के पति व परिजनों पर बना रहे हैं समझौते का दबाव 

img

शाहजहांपुर। कलान प्रसव केंद्र पर नवजात शिशु मौत प्रकरण के मामले में एएनएम के गुर्गे प्रसूता के पति पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। ज्ञात हो कि बीते माह के अंतिम दिन कृपाल निवासी पिलुआ अपनी पत्नी साधना को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस से कलान प्रसव केंद्र पर लाया था। (health workers )

वहां पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी शबनम ने पहले तो भर्ती करने से मना कर दिया।जब कृपाल ने स्वास्थ्य कर्मी शबनम से विनती की तो शबनम ने भर्ती करने के नाम पर ₹3000 की मांग की पीड़ित के पास ₹2000 थे।स्वास्थ्य कर्मी शबनम को दे दिए। आरोप है कि तब कहीं जाकर शबनम ने पीड़ित की पत्नी साधना को भर्ती किया। (health workers )

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं थी। स्वास्थ्य कर्मी शबनम ने प्रसूता  के पति से मोमबत्ती मगाकर मोमबत्ती की रोशनी में प्रसव कराया एएनएम की लापरवाही से कृपाल के बच्चे की मौत हो गई। उसके बाद कृपाल ने स्वास्थ्य कर्मी शबनम से कहा एंबुलेंस की व्यवस्था करा दो।लेकिन स्वास्थ्य कर्मी शबनम ने कृपाल से अभद्र व्यवहार कर कहा कि यहां से भाग जाओ एंबुलेंस की सुविधा इस समय यहां नहीं है। (health workers )

प्रसूता के पति ने प्रसूता को अपनी गोद में उठाकर गांव तक पैदल ले गया। प्रसूता के पति ने इस घटना की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री ,जिला अधिकारी ,व मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर से की तब एएनएम शबनम के हाथ-पैर फूल गए।इसी को लेकर कलान क्षेत्र के अपने सजातीय प्रधान व अन्य गुर्गोंको लेकर प्रसूता के गांव पहुंच गए। तब उस पर समझौता कराने का दबाव बनाना शुरू कर दिया लेकिन प्रसूता व उसके पति ने एक न मानी। जिससे गुर्गे बैरंग वापस हो गए। (health workers )

bollywood Actress: जाह्नवी कपूर  बोली माँ का नाम तो रोशन करना ही पड़ेगा

Red Tide: लाल रंग की लहरों से खतरे में आये समुद्री जीव, बीच पर मरे मिले सैंकड़ों ऑक्टोपस और मछलियां

Zodiac Signs : बजरंगबली की प्रिय हैं ये 3 राशियां, मंगलवार को मिलेगी विशेष कृपा

Related News