
उत्तराखंड॥ प्रदेश में एक ओर जहां सार्वजनिक वाहनों से सफर महंगा (Petrol Diesel Price) होने जा रहा है तो दूसरी ओर आंटो ई-रिक्शान और बस का किराया भी बढ़ने जा रहा है। 23 अक्टूबर को होने वाली राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक में इस पर मुहर लगेगी। STA की मीटिंग में किराया वृद्धि के साथ ही कई रूटों पर वाहन संचालन, परमिट आदि पर भी फैसला होगा।
दरअसल, लगातार बढ़ते जा रही पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की प्राइसों के मध्य ट्रांसपोर्ट कारोबारी वाहनों का किराया बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं। इस मांग को देखते हुए सरकार ने किराया लागून करने पर आदेश दिए, जिस पर परिवहन आयुक्त ने RTO देहरादून की अध्यक्षता में समिति का गठन किया था। डीजल की प्राइस, गाड़ियों का मेंटिनेंस, लोन, प्रमाणपत्रों का खर्च, टायरों का खर्च, स्पेयर पार्ट्स की कीमत आदि।
इन वाहनों का बढ़ेगा किराया-भाड़ा (Petrol Diesel Price)
- रोडवेज की बसों का किराया
- टैक्सी-मैक्सी का किराया
- प्राइवेट बसों का किराया
- ई-रिक्शा का किराया
- एंबुलेंस का किराया
सोने के दाम में अभी बनी हुई कमी, आज का रेट जानकर त्योहारों से पहले ही करिए खरीदारी
कल इंडिया में लांच होगा OnePlus का ये नया मोबाइल, जानें कीमत और फीचर्स
बड़ी खबर: देश में इस जगह से पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकवादी, मिलें इस तरह के खतरनाक हथियार, ये था प्लान