Uttarakhand के लोगों को मिली एक और सौगात, इस शहर में बनकर तैयार हुआ आधुनिक पार्क

img

उत्तराखंड। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने प्रदेश (Uttarakhand) की जनता को बड़ी सौगात दी है। गंगा कैनाल ट्रैक पर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए आधुनिक पार्क बनाया गया है. यह पार्क 20 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इसका निर्माण HRDA के उद्यान भवन ने किया है।

digital park- Uttarakhand

गंगा नहर पट्टी में अक्सर लोग सुबह-शाम सैर के लिए आते हैं। ऐसे में HRDA का यह काम काबिले तारीफ है। इस आधुनिक पार्क (Uttarakhand) में बच्चों के लिए एक खुला जिम, फव्वारा और आधुनिक झूले हैं।

विकास प्राधिकरण (Uttarakhand) के तहत 88 जगहों पर पार्क बनाने का प्रस्ताव

HRDA सचिव उत्तम सिंह राणा ने बताया कि विकास प्राधिकरण (Uttarakhand) के तहत 88 जगहों पर पार्क बनाने का प्रस्ताव आया है, जिसमें से 44 जगहों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जल्द ही हरिद्वार के पार्कों का स्वरूप बदलता नजर आएगा। इन पार्कों में हमने ऐसे झूले लगाए हैं जिनका इस्तेमाल बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक कर सकते हैं। जिसे हमने भौतिक रखरखाव को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया है। इससे लोग खुद को स्वस्थ रख सकते हैं।

ज्ञात करा दें कि शहर के कई जगहों पर खंडहर में पड़े पार्कों की स्थिति में जल्द ही सुधार होगा. हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (Uttarakhand) अब 88 पार्क बनाएगा। HRDA पार्कों ने पार्कों की सूची तैयार कर ली है और ट्रेंड करने की प्रक्रिया चल रही है।

Ankita Lokhande शादी से पहले हुईं घायल, हॉस्पिटल में भर्ती, डॉक्टर्स ने दे दी ये सलाह

जब दही खरीदने के लिए ड्राइवर ने रोक दी ट्रेन, मचा हड़कंप, रेलमंत्री ने की ये बड़ी कार्रवाई

प्रिंसिपल बोला- भाई मेरा मंत्री है…एक साल से 9 टीचर कर रहे थे छात्रा का गैंगरेप; मैम भी करती॰॰॰

अमेरिका के बाद अब चीन को इस देश ने दिया करारा झटका, किया इस चीज का बॉयकॉट

Covid 19: तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले, ड़ॉ. बोले- नहीं पड़ रही ऑक्सीजन की जरूरत

Video: नहर के किनारे खड़ी होकर ले रही थी सेल्फी, फिर घटी ऐसी घटना की उड़ गई चेहरे की रंगत

Related News