
नई दिल्ली॥ भारत का अधिक भाग इन दिनों सर्दी की चपेट में हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में हालात और भी अधिक बुरे हैं। आम जनता के साथ-साथ बर्फबारी का प्रभाव इंडियन आर्मी के सैनिकों पर भी बहुत पड़ रहा है। इस बीच एक झकजोर देने वाली खबर सामने आई है।
इंडियन आर्मी में हवलदार के पद पर तैनात Rajendra singh Negi के परिजनों का इस वक्त रो-रोकर बुरा हाल है। कारण जानकर आप भी परेशान हो जाएंगे। सिपाही नेगी के परिजनों को उनकी यूनिट की ओर से खबर मिली थी कि वह लापता है। इसके बाद जो नई सूचना उनके बारे में आई वह दिल तोड़ने वाली थी। नेगी गलती से पाकिस्तान गुलाम कश्मीर पहुंच गए हैं।
ये सूचना पाते ही नेगी के परिजनों का बुरा हाल है। अब परिजनों ने सरकार से उनकी वापसी की अपील की है। परिजन कह रहे हैं कि जिस तरह से सरकार ने बीते साल फरवरी में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी की कोशिशें की थी, वैसी ही कोशिशें उन्हें भी देश वापस लाने के लिए की जाएं।
मामला 8 जनवरी का है। सिपाही नेगी कश्मीर के गुलमर्ग में ड्यूटी पर तैनात थे। इस दिन ही उनकी वाइफ राजेश्वरी के पास उनकी यूनिट से कॉल आया। इस कॉल में उन्हें बताया गया था कि उनके पति बर्फ वर्षा के बाद से लापता हैं।
पढ़िएःअमिताभ बच्चन के घर से आई बुरी खबर, इस दिग्गज महिला का हुआ निधन
बहुत देर बाद पता चला कि सिपाही नेगी का पैर फिसल गया था और वह कश्मीर के दूसरी ओर यानी पाकिस्तान में गिर गए। यह बात सुनते ही उनकी पत्नी और परिवार के दूसरे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
--Advertisement--