इन तीन में से कोई 1 होगा इंडिया का अगला कप्तान, नंबर एक वाला तो करता है धोनी की तरह कप्तानी

img

बीस ओवर वाले विश्वकप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से बाह हो गई है। तो वहीं कोहली की कप्तानी भी टी20 खत्म हो जाएगी आज से। ऐसे में 2023 वनडे विश्वकप को मद्देनजर रखते हुए BCCI को भारत के लिए नए कप्तान की तलाश होगी, जो उसे विश्वकप जैसा टूर्नामेंट जिता सके।

team india

सन् 2023 पचास ओवर वाले विश्वकप तक विराट कोहली की उम्र 34-35 बरस की हो जाएगी। बता दें कि 3 ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो कोहली की जगह भारत के परमानेंट कप्तान बन सकते हैं।

पहला खिलाड़ी

हिटमैन के नाम मशहूर रोहित शर्मा इंडिया के अगले कैप्टन बनने के लिए पहली पसंद होंगे। हिटमैन को बतौर कप्तान बड़े टूर्नामेंट जिताने में माहिर माना जाता है। हिटमैन की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम की है। आपको बता दें कि हिटमैन को धोनी की तरह ही कूल और खुशमिजाज कप्तान माना जाता है।

दूसरा खिलाड़ी

रिषभ पंत भारत के अगले कप्तान बन सकते हैं। बीते कई महीनों में रिषभ ने भारत के लिए उम्दा प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि उनकी तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की हो चुकी है। रिषभ के पास एक बढ़िया दिमाग है। रिषभ पंत में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं।

तीसारा खिलाड़ी

यदि इंडिया को एक नया कप्तान बनाना है तो लोकेश राहुल अच्छे ऑप्शन हैं। उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड में भी उनकी बैटिंग बहुत उम्दा थी। वो आईपीएल के साथ-साथ 50 ओवर क्रिकेट में अंतराष्ट्रीय स्तर पर शानदार कर रहे हैं। राहुल टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं।

 

Related News