Prime Minister’s Mann Ki Baat कार्यक्रम में अपील – अफवाहों पर ध्यान न दें, लगवाएं वैक्सीन

img

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ (prime minister’s Mann Ki Baat) रेडियो कार्यक्रम में ओलंपिक खेलों में शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ियों, कोरोना वैक्सीन को लेकर जारी अफ़वाहों और जल संरक्षण समेत कई अहम मुद्दों पर देशवासियों से बात की। इस कार्यक्रम को आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का ये 78वां संस्‍करण है।

prime minister's Mann Ki Baat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ (prime minister’s Mann Ki Baat) में पहले ओलंपिक खेलों में जाने वाले खिलाड़ियों के संघर्ष की बात की। पीएम ने दिवंगत ओलंपिक धावक मिल्खा सिंह का ज़िक्र करते हुए कहा कि मनोबल ही खिलाड़ियों का आत्मविश्वास होता है।

पीएम मोदी ने (prime minister’s Mann Ki Baat ) आम लोगों से कोरोना टीकाकरण की अफ़वाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है। .इस संबंध में पीएम ने मध्य प्रदेश के दो ग्रामीणों से बात भी की। उन्होंने कहा कि अब गांव वालों को टीकाकरण के लिए लक्ष्य बनाना चाहिए, हमें कोरोना पर जीत के लिए सतत प्रयास करते रहना है।

पीएम मोदी ने बताया कि कश्मीर के बांदीपुरा ज़िले के वायन गांव में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग और नागालैंड के भी तीन गांव के सभी लोग टीका लगवा चुके हैं। मेरी सौ साल की मां ने भी दोनों डोज लिए है।

प्रधानमंत्री (prime minister’s Mann Ki Baat) ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि कोरोना की बीमारी बहरूपिए वाली है और अपना रंग-रूप बदलकर पहुंच जाती है। कोरोना काल में ग्रामीणों की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भविष्य में यह रिसर्च का विषय बनेगा कि कैसे गांव के लोगों ने क्वारंटीन सेंटर बनाए, किसी को भूखा नहीं रहने दिया और शहरों तक दूध-सब्ज़ी पहुंचाते रहे।
पीएम मोदी (prime minister’s Mann Ki Baat) ने कहा कि 30 मार्च को हम नेशनल डॉक्टर्स डे मनाएंगे। हमारे डॉक्टर्स ने कोरोना काल में अपनी जान की फ़िक्र किए बिना हमारी सेवा की। हमारा दायित्व है कि हम उनका धन्यवाद करें और उनका हौसला बढ़ाएं। कोरोना काल में मारे गए लोगों को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Monsoon 2021: NCR और यूपी समेत देश के इन हिस्सों में मानसून की बारिश को लेकर IMD का ताजा अपडेट

Related News