img

राजगढ़ जिले में विगत तीन दिनों से बिजली नहीं मिलने व इससे पहले भी बार बार ट्रिपिंग से परेशान किसानों और ग्रामीणों ने रविवार को सब स्टेशन सामरसा पर पहुंचकर हंगामा कर दिया।

लगातार तीन घंटे हंगामा करने के बाद छापीहेड़ा सुपरवाइजर नीलेश यादव बिजली स्टेशन पर पहुंचे तो किसानों ने बताया कि 10 घंटे की जगह हमें पांच घंटे की बिजली मिल रही है। उसमें भी बार बार ट्रिपिंग की जा रही है।

साथ ही गांव की लाइट जो कि 24 घंटे रहती है वह भी नहीं मिल पा रही है। तब तब सुपरवाइजर नीलेश यादव ने बिजली समस्या में संसोधन कराकर चालू करवाई और रोजाना व्यवस्थित बिजली मिलने का आश्वासन दिया।

आपको बता दें कि राजस्थान के विधानसभा इलेक्शन में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में सभी राजनौतिक दल जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। 

--Advertisement--