img

ईटानगर। देश में सेना के हेलीकाप्टरों के दुर्घटनाग्रस्त होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में सेना का एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल, हादसे में किसी चोटिल होने की कोई खबर नहीं है। सूचना के बाद पहुंची सेना ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। घटना सिंगिंग गांव के पास हुई बताई जा रही है। बता दें कि अभी कुछ ही समय पहले ही तवांग में भी एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें एक पायलट की जान चली गई थी

हेलिकॉप्टर क्रेश होने की जानकारी सेना के जनसंपर्क अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि अपर सियांग जिले में आज टूटिंग मुख्यालय से 25 किलो मीटर की दूरी पर सिंगिंग गांव में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल तक सड़क मार्ग नहीं है। सेना ने घटनाशतक पर बचाव दल को रवाना कर दिया है। (Arunachal Pradesh)

तवांग में भी हुआ था हादसा

गौरतलब है कि इससे पहले 5 अक्टूबर को राज्य के तवांग जिले में भी में सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उस वक्त खबर आई कि नियमित उड़ान के दौरान हादसा हुआ था। उस घटना में हेलिकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलट्स गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव का निधन हो गया था।(Arunachal Pradesh)

गोवा में भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है विमान

अभी हाल ही में यानी 12 अक्टूबर को भी भारतीय नौसेना का मिग 29 का एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था। हालांकि इस हादसे में भी विमान के पायलट सुरक्षित बच निकले थे। नौसेना ने बताया था कि ये हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ था। इस दुर्घटना को लेकर नौसेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि, ‘गोवा से समुद्र के ऊपर नियमित उड़ान भर रहे MiG 29K में वापसी के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। पायलट सुरक्षित रूप से निकल गए और तेज खोजी और बचाव अभियान में वह मिल गए।'(Arunachal Pradesh)

Russian Tractor: मात्र 7000 में रूस से लाया गया ये ट्रैक्टर आज भी किसान परिवारों और युवाओं देता है प्रेरणा

UN Chief ने की इंडिया की आलोचना! कहा- अल्पसंख्यकों की रक्षा करना भारत सरकार की जिम्मेदारी है’

--Advertisement--