पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय में रात्रि दस बजे तक टीकाकरण की व्यवस्था

img

कुशीनगर॥ कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए क्लस्टर मॉडल-2.0 व्यवस्था शुरू की गयी है। इसके तहत पडरौना स्थित पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय में प्रातः आठ बजे से रात्रि दस बजे तक कोविड टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। इस व्यवस्था का लाभ वह व्यक्ति उठा सकते हैं जो रोजगार की व्यस्तता के चलते टीकाकरण केन्द्रों पर न पहुंच पाते हैं।

eye clinic

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. संजय गुप्ता ने बताया कि नए क्लस्टर मॉडल-2.0 में जहां वर्तमान व्यवस्थाएं यथावत लागू रहेंगी, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों पर फोकस बढ़ाने लिए पहले लेखपालों के जरिए टीकाकरण का आंकलन कराया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने प्रथम डोज लगवा चुके लोगों से अपील किया है कि सभी लोग निर्धारित समय पर दूसरा डोज भी लगवा लें, दूसरा डोज भी उतना ही जरूरी है जितना पहला डोज। कोरोना से बचने के लिए दोनों डोज लगवाना आवश्यक है ।

घोषित होंगे प्रथम डोज संतृप्त गांव, प्रधान होंगे सम्मानित

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि सबसे पहले 80 फीसदी से अधिक टीकाकरण वाले श्रेणियों के गांव को शत-प्रतिशत प्रथम डोज से संतृप्त किया जाएगा। ऐसे प्रथम डोज संतृप्त गांव को ” कोविड सुरक्षित गांव ‘ घोषित करके वहां के प्रधान को सम्मानित किया जाएगा।
इसके बाद 80 फीसदी से कम टीकाकरण वाले गांवों को शत-प्रतिशत प्रथम डोज से संतृप्त कराने के लिए ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स शिक्षा, पंचायती राज, आईसीडीएस और ग्राम्य विकास विभाग को लगाया जाएगा।

21 लाख से अधिक लोगों को लगा कोविड का टीका, दूसरा डोज बढ़ाने पर जोर

यूएनडीपी से जुड़े के जिला कोल्ड चेन मैनेजर सत्यप्रकाश द्विवेदी बताया कि 16 जनवरी 2021 से 02 नवम्बर तक जिले में कुल 21.07 लाख से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। जिले में 16.36 लाख से अधिक लोगों को पहला डोज तो 4.70 लाख से अधिक लोगों को टीके का दूसरा डोज भी लग गया है।

Related News