झारखंड स्थित जिले गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र के ढेगूरा के जंगल मे पुलिस और नक्सलियों के मध्य झड़प हुई है। जिले के रंका थानेदार शंकर कुशवाहा फायरिंग में जख्मी हो गए है।
जख्मी थानेदार रांची के मेडिका हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया हैं. झड़प के दौरान तरफ से गोलियां चली. फायरिंग के दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोली चली थी. नक्सलियों के भी जख्मी होने की जानकारी मिली है. टूनेश उरांव के दस्ता के साथ झड़प हुई थी।
बता दें, पुलिस निरंतर नक्सल के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहे हैं, इसी सिलसिले में गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र में जानकारी मिली थी कि नक्सली दस्ता रंका में प्रवेश की है. इसी जानकारी के आलोक मे पुलिस जब अभियान चलाई तो ढेगुरा के जंगल मे नक्सलियों ने पुलिस को देखकर गोली चला दिया. इसी दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलीबारी करने की गई. इस मुठभेड़ की घटना में गढ़वा थानेदार को गोली लगने के कारण से वो घायल हो गए है।
वहीं, इस झड़प में कई नक्सलियों को भी ढेर करने की सूचना मिली है. मुठभेड़ में कई नक्सली भी मार गिराए गए है. हालांकि, अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. किंतु, इलाके में पुलिस निरंतर गश्त कर रही है, साथ ही गश्त करने के दौरान पूरे मामले में जांच भी की जा रही है. वहीं नक्सलियों के कई सामान को भी पुलिस बरामद की है।
--Advertisement--