रूस यूक्रेन जंग में नाटो यूक्रेनी फौज को बड़े पैमाने पर हथियारों की सप्लाई कर रहा है ताकि वो रूसी सैनिकों का डटकर सामना कर पाए और रूस द्वारा कब्जाए गए इलाकों को फिर से आज़ाद करा पाएं। मगर इसी बीच बड़ी खबर आई थी कि अमेरिकी सरकार के शटडाउन की वजह से यूक्रेन को मिल रहा मिलिट्री सपोर्ट बाधित हो सकता है, जिसे अमेरिकी संसद ने शॉर्ट टर्म फंडिंग बिल पारित करके नवंबर 2023 के मध्य तक जारी रखा है।
अब ब्रिटेन को लेकर एक ऐसी ही खबर आई है जो यूक्रेन के लिए एक करारा झटका साबित हो सकती है। दरअसल, मशहूर अखबार द टेलिग्राफ ने ब्रिटेन के एक बड़े सैन्य अधिकारी के हवाले से खबर छापी है जिसमें बताया गया है कि अब ब्रिटेन के पास यूक्रेन को देने के लिए हथियार नहीं बचे हैं।
ब्रिटेन के अफसर का कहना है कि हम जितना दे सकते थे उतना हमने यूक्रेन को दिया है। हम यूक्रेन को हथियार सप्लाई करना जारी रखेंगे मगर अभी उनको एयर डिफेंस सिस्टम और गोलाबारूद की ज़रूरत है और हमारे पास ये हथियार बचे नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन सरकार के सूत्रों का कहना है कि रूस ने अभी तक यूक्रेन को 2.3 अरब यूरो की सैन्य सहायता पहुंचाई है।
--Advertisement--