
चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। एशियन गेम्स के पांचवें दिन गुरुवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय मेंस टीम ने दिन का पहला गोल्ड दिलाया। भारतीय पुरुष खिलाडि़यों सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने 10मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। ये भारत के लिए छठा गोल्ड मेडल है।
चौथे दिन के अंत तक भारत सातवें स्थान पर था, लेकिन इस गोल्ड ने भारत को दो स्थान की बढ़त दिलाई है। इससे पहले भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर जीता। भारतीय खिलाड़ी एशियन गेम्स में अब तक 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज सहित कुल 24 मेडल जीत चुके हैं। इनमें 3 गोल्ड शूटिंग में आए हैं। एक गोल्ड घुड़सवारी टीम इवेंट में जीता। वहीं, महिला विमेंस क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड जीता। इसके अलावा भारत को 7 सिल्वर मिले हैं। इनमें शूटिंग में 4, रोइंग में 2 और सेलिंग में 1 है।
वहीं अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। जिसमें रोइंग में 3 और शूटिंग में 6 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं, जबकि 2 सेलिंग में आए हैं। एशियाड के चौथे दिन बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों ने 8 मेडल जीते, इनमें दो गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इस दिन 8 में से 2 गोल्ड सहित 7 मेडल शूटर्स ने दिलाए। इन मेडल की बदौलत भारत ओवरऑल मेडल टैली के छठे पायदान पर आ गया है।
--Advertisement--