Assembly By-Election: पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव कब होगा ?

img

नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने का फैसला किया है. इसी तारीख को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव होंगे. 3 अक्टूबर को मतगणना होगी. भवानीपुर विधानसभा सीट से ममता बनर्जी चुनाव लड़ने वाली हैं. उनके लिए यह सीट जितना बेहद महत्वपूर्ण होगा.
ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने के लिए चुनाव जीतना ही होगा. अगर ममता बनर्जी यह चुनाव हार जाती हैं तो उनको मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा. बता दें कि इसी साल बंगाल में हुए चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार सुभेंदु अधिकारी से हार गयी थी. इसके बाद ममता ने भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया था.

बंगाल में ममता की कुर्सी बचाने के लिए उपचुनाव कराने को लेकर तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल कई बार चुनाव आयोग के दफ्तर के चक्कर लगा चुका है. ममता ने केंद्र सरकार पर यह भी आरोप लगाया है कि वह 6 महीनों के लिए उपचुनाव को टालकर उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाना चाहती है.

मुख्यमंत्री ममता के लिए इसे बड़ी राहत के तौर पर जरूर देखा जा रहा है, लेकिन इस सीट पर जीत के बाद ही उनका सीएम का पद बरकरार रहेगा. इस बार हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी फिर भी ममता की पार्टी तृणमूल ने शानदार जीत हासिल की और प्रदेश में बहुमत की सरकार बनायी लेकिन आह खुद अपना चुनाव हार गई थी . ममता बनर्जी को निर्विरोध मुख्यमंत्री बनाया गया था लेकिन अभी वे विधायक नहीं हैं

Related News