इस जगह पर भाजपा नेता फ्री में बांट रहें हज़ारों लाउडस्पीकर, मंदिरों से की ये अपील

img

मुंबई, । मंदिर-मस्जिद विवाद में एक बार फिर मंदिरों में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए भाजपा नेता हजारों लाउडस्पीकर पूरे देश के मंदिरों के लिए बांट रहे हैं. दरअसल मुंबई में इस बार की हनुमान जयंती राजनीतिक रंग में रंग गई है क्योंकि मुंबई में भाजपा नेता मोहित कंबोज देशभर में मंदिरों के लिए बंटवाने जा रहें हैं, हज़ारों लाउड स्पीकर. उनका कहना है कि अब तक उनके पास 9 हज़ार लाउडस्पीकर की अर्जी आ चुकी है.

Loudspeaker in Maharashtra

दरअसल मस्जिद में लाउडस्पीकर बजने और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे द्वारा हनुमान चालीसा बजाने के ऐलान के बाद यह देशभर का राजनीतिक मुद्दा बन गया है. भाजपा नेता मोहित कंबोज के मुताबिक पूरे देश से उनके पास मंदिरों से करीब 9 हज़ार लाउडस्पीकर की अर्जी आई है जिन्हें फ्री में लाउडस्पीकर का पूरा सेट भेजा जाएगा. इन अर्जियों पर काम चल रहा है.

वहीँ ज्ञात हो कि दो कम्पनियों को लाउडस्पीकर बनाने का काम दिया गया है. भाजपा नेता मोहित कंबोज का कहना है कि हम जिन मंदिरों को फ्री में लाउडस्पीकर दे रहे हैं. उनसे हमारी यह भी गुजारिश है कि अगर वह उसका इस्तेमाल मंदिर पर करते हैं तो हाई कोर्ट के नियम के मुताबिक कि उसे बजाया जाए. ताकि लोगों को दिक्कत न हो.

राज ठाकरे के बयान के बाद लाउडस्पीकर मुद्दा गरमाया-

लाउडस्पीकर का मुद्दा तब से एक बार फिर गरमा गया है जब राज ठाकरे ने यह ऐलान किया कि मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर उतारे जाएं. अगर महाराष्ट्र सरकार 3 मई तक मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर जो कि नियम हाइकोर्ट के मुताबिक नहीं बजते हैं. उन्हें अगर नहीं हटाया गया तो मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पढ़ा जाएगा. राज ठाकरे के इस बयान के बाद से महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर की राजनीति और गरमा गई है और उसी के बाद भाजपा नेता मोहित कंबोज ने मंदिरों को फ्री में लाउडस्पीकर बांटने की मुहिम शुरू कर दी है.

Related News