img

हमास व इजराइल के मध्य चल रही जंग ने अमेरिका को भी अपनी चपेट में ले लिया है। बीते कल को गाजा पट्टी के एक अस्पताल में मिसाइल अटैक हुआ, जिसमें 500 लोगों के मरने की सूचना है।

इस घटना के बाद से अमेरिका पर भी लोग भड़क गए और लेबनान में उसके दूतावास को हजारों लोगों ने घेर लिया। इन लोगों ने अमेरिकी दूतावास को आग की हवाले कर दिया। हालांकि आर्मी ने आंसू गैस के गोले दागकर कईयों को पीछे हटाया और किसी प्रकार आग पर नियंत्रण पाया। लोगों ने इस गुस्से की वजह गाजा में अस्पताल पर हुए हमले को बताया।

इस मामले के बाद लेबनान स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर हजारों का हुजूम जुट आ गया। इन लोगों के हाथ में फिलिस्तीन के झंडे थे और जुबां पर अमेरिका और इजरायल के विरूद्ध नारे। इसी सिलसिले में भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने दूतावास को आग लगा दी। यही नहीं, कुछ लोगों ने तो दूतावास से अमेरिकी झंडे को हटाने का भी प्रयास किया और उसकी जगह फिलिस्तीन का झंडा लगाने लगे।

तो वहीं, लेबनान में एक्टिव खतरनाक संगठन हिजबुल्ला ने एक दिन के बंद की घोषणा की है। इस हमले के बाद अमेरिकी दूतावास में किसी कर्मचारी को कोई छति हुई है या नहीं, फिलहाल इसकी कोई खबर नहीं है।  

--Advertisement--