जागरूकता के हथियार से करें मच्छर पर वार- डॉ.एके मिश्र

img

महराजगंज॥ पूरे जून माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके लिए आम जन को भी जागरूकता के हथियार से मच्छर पर वार करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा साफ सफाई, फागिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। मच्छर पर वार करने के लिए जून माह के हर रविवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

dengu

इस संबंध में वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि जून माह को मलेरिया रोधी माह मनाने का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय को मलेरिया रोग के बारे में जागरूक करना है। मलेरिया रोग से बचाव एवं नियंत्रण के लिए जन जागरूकता पैदा उत्पन्न करना है। इसके लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मच्छरों से बचने के लिए जरूरी है कि सभी लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, अपने आसपास गंदगी और जल भराव न होने दें। घरेलू जल पात्रों को खाली रखें।निष्प्रयोज्य सामग्री जैसे नारियल के खोल, टायर, टीन व अन्य प्लास्टिक के जल पात्र को नष्ट कर दिया जाए।

प्रभावी ढंग से आयोजित होगा हर रविवार, मच्छर पर वार कार्यक्रम

जिला मलेरिया अधिकारी त्रिभुवन चौधरी ने बताया कि जिले में आयोजित होने वाले “हर रविवार, मच्छर पर वार ” कार्यक्रम को प्रभावी ढंग मनाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों को अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करना होगा। मलेरिया विभाग से जुड़े कर्मियों को अपने अपने क्षेत्र में मलेरिया रोधी कार्यक्रम के तहत ज्वर पीड़ितों की मलेरिया जांच के लिए रक्त पट्टिका लेनी होगी।

वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए प्रचार प्रसार कार्यक्रम में ” जन-जन का यही है नारा, मलेरिया मुक्त हो गांव हमारा”, ” पानी ठहरेगा जहां, मच्छर पनपेगा वहां”, संकल्प है हमारा, पाना है मलेरिया से छुटकारा “आदि स्लोगन का प्रयोग किया जाए।

निरोधात्मक गतिविधियों पर निगरानी रखें वीएचएसएनसी

डॉ.एके मिश्र ने सभी ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समितियों( वीएचएसएनसी) के लोगों से कहा कि वह लोग अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करें। निरोधात्मक कार्यवाही पर निगरानी रखें। मलेरिया रोग से बचाव, उपचार के लिए समय से रोगी को संदर्भित करें।

मलेरिया के लक्षण:

  • -ठंड के साथ बुखार आना।
  • -कंपकंपी आना।
  • -नियत समय पर बुखार आना।
  • -कमजोरी महसूस होना।
  • -पसीना आकर बुखार उतरना।
  • -गंभीर रूप से मलेरिया होने पर बेहोशी तक हो जाना।
Related News