img

नई दिल्ली ।। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई हालिया वनडे सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2-1 के अंतर से जीत हासिल की। सीरीज में भारतीय टीम की जीत के असली हीरो पूर्व कप्तान धोनी रहे जिन्होंने 3 मैचों में 3 अर्धशतक जड़े। हालांकि एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में विराट कोहली ने वनडे का 39वां शतक जड़ा।

वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर से महज 10 शतक पीछे हैं। कोहली ने अब तक 219 वनडे में 10,385 रन बनाये हैं और उनका औसत 59 से भी ज्यादा का है।

पढ़िए- बजट आने से पहले ही पीएम मोदी ने ले लिए ये 5 बड़े फैसले, जानकर महागठबंधन की उड़ गए होश

विराट कोहली ने जो 39 शतक बनाए हैं उनमें से 32 में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। वहीं सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों में से 33 में भारतीय टीम जीत हासिल करने में सफल हुई। विराट के नाम वनडे में सबसे तेज गति से 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी पिछले साल दर्ज हुआ। उन्होंने इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा।

ऐसे में विराट वनडे क्रिकेट में जिस तेजी से रन बना रहे हैं उन्हें वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी कहा जाने लगा है। ज्यादाांश लोगों को लगता है कि विराट मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक, अर्धशतक और रन सहित बल्लेबाजी की तकरीबन सभी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

सचिन-विराट में महान कौन की इस बहस में कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपने विचार जाहिर किए हैं। इसमें नया नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान इयान चैपल का जुड़ गया है। सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज की बहस के संबंध में चैपल को लगता है कि विराट कोहली महान खिलाड़ी विव रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ देंगे और अपने करियर का अंत ‘एकदिवसीय मैचों के सर डोनाल्ड ब्रैडमैन’ के तौर पर करेंगे।

उन्होंने ईएसपीनक्रिकइन्फो के लिए लिखे अपने कॉलम में लिखा, ‘कोहली अपनी वनडे बल्लेबाजी के तरीके से मुझे रिचर्ड्स की याद दिलाते हैं, वह शानदार शॉट लगाते हैं और कई पारंपरिक स्ट्रोक्स पर निर्भर होते हैं। अगर वह इसी मौजूदा रन गति से खेलना जारी रखेंगे तो वह तेंदुलकर के कुल शतकों को पार कर लेगा और लिटिल मास्टर से करीब 20 शतक आगे रहेगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर वह इन शानदार उपलब्धियों को हासिल करने के करीब भी पहुंच जाता है तो इसमें कोई शक नहीं कि वह वनडे बल्लेबाजों का सर डॉन ब्रैडमैन बन जाएंगे।’

फोटो- फाइल