
उत्तर प्रदेश॥ जिले कानपुर में तीन और लोग जीका वायरस पॉजिटिव मामले मिले हैं, जिनमें से सभी इंडियन एयर फोर्स के जवान हैं। कानपुर के डीएम विशाखा ने इसकी पुष्टि की है कि “जीका के 3 नए केस मिलने से शहर में अब यह संख्या बढ़कर 4 हो गई है।”
जानकारी के मुताबिक 23 अक्टूबर को इंडियन एयर फोर्स कर्मियों में भी वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई थी। हालांकि, पहले मामले के परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और करीबी संपर्को समेत 22 लोगों की जीका वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
बाद में 175 इंडियन एयर फोर्स कर्मियों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए और शनिवार को आई रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मच्छर जनित वायरस को लेकर परदेवनपुरवा और पोखरपुर इलाकों समेत नजदीक के क्षेत्रों के अलावा रखरखाव कमान में इंडियन एयर फोर्स के हैंगर की परिधि में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।