फेसबुक चलाने वालों के लिए बुरी खबर, फोन नंबर और लोकेशन LEAK

img

नई दिल्ली ।। दिल्ली में दुनिया का अग्रणी सोशल मीडिया पर कंपनी FACEBOOK के 42 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर का डाटा लीक हो गया है। आपकों बता दे कि फोन नंबर के अलावा जेंडर और लोकेशन की जानकारी भी लीक हुई हैं ।

एक अमेरिकी वेबसाइट की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। FACEBOOK ने गड़बडी को माना है और इससे निपटने पर काम भी शुरू कर दिया है। हालांकि फेशबु​क का कहना है कि रिपोर्ट में जितने यूजर प्रभावित बताये गये है। उसके आधे ही यूजर का डाटा लीक हुआ है। FACEBOOK के प्रवक्ता ने कहा है कि डाटासेट हटा लिया गया है और इसका कोई प्रमाण नहीं है कि डाटा लीक हो चुका है। आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से।

पढ़िए-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी धमकी, कहा- अपनी ताकत का इस्तेमाल नहीं …

तीन देशों के लोग इस लीक से ज्यादा प्रभावित हुये है। अमेरिका के 13.3 करोड़ के वियतनाम के पांच करोड़ और ब्रिटेन के 1.8 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हुआ है। आपको बताया जा रहा हैं कि FACEBOOK का सर्वर पासवर्ड से प्रोटेक्टेड नही था। यानी कोई भी डाटा बेस तक पहुंच सकता था। लीक की रिपोर्ट को आने से पहले सारा डाटा ऑनलाइन है।

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे कि फोन नंबर लीक होने से ऐसे यूजर्स पर स्पैम कॉलिंग से सिम स्वैपिंग बैंक अकाउंट हैकिंग जैसी घटनाएं हो सकती हैं। पहले ही निजता विवाद से जूझ रही FACEBOOK के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है। हालिया लीक कैंब्रिज एनालिटिका लीक से पांच गुना बड़ा हैं। फोन डाटा लीक का जवाब देना FACEBOOK के लिए मुश्किल होगा।

इस साल अप्रैल में खबर आई थी कि 540 मिलियन यानी कि 54 करोड़ FACEBOOK यूजर्स का डाटा थर्ड पार्टी पब्लिक सर्वर में सेव हो गया जिसकी वजह से यूजर्स के डाटा सार्वजनिक हो गये । FACEBOOK ने बाद में एक स्टेटमेंट जारी करके बताया है कि उसने एमाजन के साथ मिलकर यूजर्स के डाटा को वहां से हटा लिया है।

फोटोः फाइल

Related News