इस देश में लग सकता है बुर्का पहनने पर बैन, 7 मार्च को सुनाया जाएगा फैसला

img

यूरोप में स्थित राष्ट्र स्विट्जरलैंड में आज कल बुर्के (हिजाब) पर बहस चल रही है। दरअसल चर्चा है कि हिजाब को पब्लिक स्थलों पर पहनने की छूट होनी चाहिए या नहीं और इस पर निर्णय खुद वहां के नागरिक करेंगे। इस बहस को हल करनके लिए अब जनमत संग्रह का सहारा लिया जा रहा है और सात मार्च को इस पर वोटिंग होगी।

muslim woman

मतदान के उपरांत जो परिणाम आएगा उसके आधार पर निर्णय होगा कि महिलाएं पब्लिक प्लेसों पर बुर्का पहनेंगी या नहीं। इतना ही नहीं स्विट्जरलैंड के प्रत्यक्ष लोकतांत्रित सिस्टम में कुछ बदलावों को लेकर भी नागरिकों से राय मांगी गई है इन पर भी साच मार्च को ही वोटिंग होगी।

ये है मामला

यूरोपीय कंट्री स्विट्जरलैंड में मुस्लिम आबादी को लेकर बहुत वक्त से चर्चा चल रही है। हाल ही में नागरिकों से सवाल पूछा गया था कि पब्लिक स्थानों पर कोई अपना चेहरा न ढके, इस पर अपनी राय दें। स्विट्जरलैंड में हिजाब बैन को लेकर जो बहस छिड़ी है, वो है राष्ट्रीय सुरक्षा तथा इस्लामोफोबिक सेंटिमेंट्स को लेकर है। स्विट्जरलैंड की आबादी में 5 प्रतिशत मुस्लिम हैं। इस्लाम विरोधियों का मानना है कि वहां हिजाब पर बैन लगना चाहिए।

Related News