Bank of Baroda को वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में इतना इजाफा, UP में इन उद्योगों पर होगा जोर

img

Lucknow । सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा (Bank of Baroda) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1209 करोड़ रूपए का शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक को साल दर साल के आधार पर 15.8 फीसदी की वृद्धि के साथ शुद्ध ब्याज आय 7892 करोड़ रुपए की रही है। शनिवार को Bank of Baroda के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव चड्ढा ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के परिणामों का ऐलान किया।

Bank of Baroda

संजीव चड्ढा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में बैंक (Bank of Baroda) का एनपीए 9.39 फीसदी से घटकर 8.86 फीसदी पहुंच गया है। यूपी के संदर्भ में पूंछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बैंक आफ बड़ौदा का सबसे अधिक जोर इस प्रदेश में है जहां इसकी सबसे अधिक शाखाएं हैं। बैंक आफ बड़ौदा (Bank of Baroda) यूपी में लीड बैंक है और इसका जोर यहां की प्रमुख परियोजनाओं के वित्त पोषण पर है।

Bank of Baroda के प्रबंध निदेशक ने बताया की यूपी में हाल के वर्षों में सड़क निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है। बैंक आफ बड़ौदा (Bank of Baroda) उत्तर प्रदेश की सड़क निर्माण परियोजनाओं के वित्त पोषण में भागीदारी कर रहा है। आने वाले समय में बैंक आफ बड़ौदा उत्तर प्रदेश में सड़क निर्माण परियोजनाओं के साथ ही सीमेंट उद्योग में भी वित्तीय सहायता करेगा। बैंक इसके लिए संभावित निवेशकों व निर्माण कंपनियों के संपर्क में है।

संजीव चड्ढा ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक आफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के घरेलू जमा राशियों में साल दर साल आधार पर 03 फीसदी की वृद्धि हुई है। कारपोरेट क़र्ज़ में आई कमी के चलते घरेलू अग्रिम में 2.3 फीसदी की कमी आई है। इस अवधि में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात बढ़कर 15.4 फीसदी हो गया है। आटो सेक्टर को दिए जाने वाले कर्ज में 25 फीसदी जबकि वैयक्तिक ऋण में 19.5 फीसदी व गोल्ड लोन में 37.7 फीसदी की वृद्धि हुई है।

नन्हें बच्चे रच रहे इतिहास, प्रयागराज से दिल्ली दौड़कर पहुंच रहे हैं 9 साल की काजल और 6 वर्षीय बादल

Related News