img

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि कि बीसीसीआई मेन्स क्रिकेट टीम के सलेक्शन कमिटी में खाली पडे़ पद को भरने के लिए आवेदन मांगा है। इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया है।

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने आवेदन करने के लिए पोस्ट के साथ लिंक भी शेयर किया है। जैसे की आप सभी जानते हैं कि एक नौं चैनल के स्टिंग ऑपरेश इनके बाद चेतन शर्मा ने मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था।

पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा के हटने के बाद से इस पद के लिए किसी को भी नियुक्त नहीं किया गया है।

साल 2022 में टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली कमिटी को हटा दिया गया था जिसके बाद चार सदस्यों को नियुक्त किया गया था।

मौजूदा समय की बात करें तो शिवसुंदर दास को टीम इंडिया का अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। लेकिन अभी भी चेतन शर्मा वाली सीट खाली है और एक बात ये भी है कि चेतन शर्मा नॉर्थ जोन से आते हैं तो शायद बीसीसीआई नॉर्थ जोन के ही किसी बडे़ क्रिकेटर को इस पद की जिम्मेदारी दे सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पूर्व खिलाडी और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से चीफ सलेक्टर बनने की बात की गई क्योंकि सहवाग भी नॉर्थ जोन से ही आते हैं। मगर कम सैलरी होने के चलते वीरेंद्र सहवाग चीफ सलेक्टर पद के लिए उतनी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

गौर करने वाली बात ये भी है कि बीसीसीआई की ओर से सलेक्शन कमिटी के चीफ को सालाना एक करोड़ रुपए दी जाती है जबकि कमिटी के बाकी चार सदस्यों को नब्बे लाख रुपए सालाना दिए जाते हैं। इससे पहले भी सहवाग ने बताया था कि मुझे बीसीसीआई ने कोच बनने के लिए दिलचस्पी दिखाई थी मगर बाद में ये रोल अनिल कुंबले को दे दिया गया था।
 

--Advertisement--