img

नई दिल्ली ।। जनता दल यूनाईटेड के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने एक बार फिर से बड़ा ऐलान किया है। जिससे हर ओर उनकी सराहना की जा रही है। दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दिग्गज नेता शरद यादव ने देश की बड़ी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है।




आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जेडीयू के पूर्व दिग्गज नेता शरद यादव ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। तो वहीं उन्होंने कहा कि कि कर्नाटक में कुछ सीटों पर उनके अगुवाई वाले गुट का प्रभाव है, लेकिन उन्होंने इन सीटों पर अपने प्रत्याशी न उतारने का
फैसला किया है।

पढ़िए- अखिलेश यादव का ये करीबी नेता कैराना चुनाव का होगा उम्मीदवार, गठबंधन का होगा…

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए सीटों की साझेदारी की बात नहीं बन पाने की वजह से चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए उनके कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का समर्थन करने के फैसले का समर्थन किया है।

पढ़िए- गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कवायद, मायावती ने कांग्रेस…

शरद यादव ने यह भी कहा कि कांग्रेस पर सीटों की साझेदारी के लिए दबाव बनाने के बजाय मौजूदा परिस्थतियों में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए कांग्रेस का समर्थन करना बहुत ज्यादा जरूरी है।

पढ़िए- यहां हुए चुनाव में कांग्रेस ने सभी पदों पर किया कब्जा, भाजपा को चटाई धूल

आपको बता दें कि चुनाव नें यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और बिहार के तेजस्वी यादव कांग्रेस की ओर से प्रचार करेंगे। तो वहीं अटकलें लगाई जा रही है कि उनके साथ शरद यादव भी मौजूद होंगे।

फोटोः फाइल

--Advertisement--