उत्तराखंड में चुनाव से पहले भाजपा को लगा करारा झटका, एक विधायक और एक मंत्री ने छोड़ दी पार्टी

img

उत्तराखंड में 2022 के इलेक्शनों से पहले भारतीय जनता पार्टी की भी अंदरूनी कलह बाहर आने लगी है। बीते कल को धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा (Resignation) देकर बवाल मचा दिया।

BJP- Maharashtra MLC Elections

यही नहीं, वह कैबिनेट की मीटिंग को बीच में ही छोड़कर बाहर चले  गये। हरक ने इल्जाम लगाया कि उनके डिपार्टमेंट की स्वीकृत योजनाओं को जानबूझकर अटकाया जा रहा है। चर्चा है कि एमएलए उमेश शर्मा काऊ ने भी बीजेपी छोड़ दी। तो वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक (madan kaushik) ने इस्तीफे की खबरों का खंडन किया।

जानकारी के अनुसार हरक सिंह ने इल्जाम लगाया है कि धामी सरकार कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी देने के कार्य को लंबे वक्त से लटका रही है। हरक सिंह लंबे समय से उत्तराखंड सरकार के इसकी मांग कर रहे थे।

Related News