Assembly Election Dates के ऐलान से पहले CM ममता ने गरीब-मजदूरों को दिया तोहफा!

img
Assembly Election Dates।। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव (Assembly Election Dates) से पहले भारतीय जनता पार्टी से मिल रही कड़ी चुनौती के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब हर एक तबके को लुभाने की कोशिश कर रही हैं।
mamta banrji - Jai Shri Ram

किया ये एलान (Assembly Election Dates)

शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर बताया कि शहरी रोजगार योजना के तहत काम करने वाले श्रमिकों का भुगतान में बढ़ा दिया गया है। एक के बाद एक ट्वीट में ममता ने लिखा है, “मुझे पश्चिम बंगाल के शहरी रोजगार योजना के तहत नियमित मजदूरी पर काम करने वाले श्रमिकों के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। (Assembly Election Dates)
अकुशल श्रमिकों के लिए पहले 144 रुपये रोज की जगह अब 202 रुपये प्रतिदिन दिए जाएंगे। इसी तरह से अर्ध कुशल श्रमिकों को अब 172 रुपये के जवाब में 303 रुपये मिलेंगे। अब कुशल श्रमिकों को नियमित तौर पर 404 रुपये का भुगतान किया जाएगा। यह नई श्रेणी शुरू की गई है।”

कुल 56,500 श्रमिकों को फायदा होगा

अपने दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि इस बढ़ोतरी की वजह से राज्यभर में कुल 56,500 श्रमिकों को फायदा होगा। इसमें 40,500 अकुशल श्रमिक हैं, जबकि 8000 अर्ध कुशल और 8000 कुशल श्रमिक हैं। यह मजदूरी ग्रामीण श्रमिकों के बढ़े हुए वेतन (मनरेगा अकुशल और अर्ध कुशल) के बराबर है। इसमें बढ़ोतरी के लिए बजट 2021-2022 के लिए वित्तीय प्रावधान पहले से उपलब्ध करा दिए गए हैं।” (Assembly Election Dates)
World Health Organization ने की PM मोदी की जमकर तारीफ, कहा-दूसरे देश भी भारत से सीखें
ये है विश्व का सबसे महंगा और कीमती सिक्का, जिसकी कीमत जानकर चकरा जाएंगे आप
पांच राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, जानें कब पड़ेंगे वोट और कब आएंगे नतीजे

(Assembly Election Dates)

इस तारीख को ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की ‘खाली पीली ‘ होगी रिलीज, इस प्लेटफार्म पर ले सकेंगे मज़ा

Related News