चुनाव आयोग ने बंगाल में चुनाव प्रचार पर लगाई रोक, लेकिन ममता बनर्जी ने निकाल लिया इसका तोड़

img

पूरे देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की घोषणा कर दी है। इसे लेकर आयोग की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने भी अपनी सारी जनसभाएं रद्द कर दी हैं और वर्चुअल जरिये से चुनाव प्रचार करने की घोषणा की है।

mamta

बीती रात उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी। TMC के सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार दोपहर तक ममता बनर्जी के कार्यक्रमों की सूची जारी हो जाएगी। इसके अलावा उनके सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी वर्चुअल जरिए से जनसभा करने की घोषणा की है।

उन्होंने लिखा है कि जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि वह बंगाल में चुनाव प्रचार करने नहीं आएंगे, चुनाव आयोग सक्रिय हो गया और बंगाल में जनसभा पर रोक लगाकर वर्चुअल सभा की अनुमति दी है। यह चुनाव आयोग का असली चेहरा उजागर करने वाला है। मैं भी अपनी सारी जनसभाएं वर्चुअली करूंगा।

हालांकि अभिषेक बनर्जी के इस ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि अगर चुनाव आयोग ने रोक नहीं लगाई तो आपने खुद प्रचार को क्यों नहीं बंद कर दिया। आपकी भी तो जिम्मेदारी लोगों की जान के लिए थी।

Related News