भारतीयों को भूटान ने दिया बड़ा झटका, अब एंट्री पर देने होंगे इतने हज़ार रूपए

img

मध्यमवर्गी भारतीय अक्सर ही घूमने फिरने के लिए अक्सर ही सस्ती जगह देखता है, जिसके लिए कुछ चुनिंदा जगह है. उन जगहों में से एक कम बजट में विदेश घूमने की तमन्ना रखने वाले ज्यादातर भारतीयों की पहली च्वॉइस भूटान होता है. भूटान की खूबसूरती और कम बजट में सैर इसकी वजह हो सकती है.


आपको बता दें कि अब आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि बहुत जल्द भूटान घूमना भारतीयों के लिए सस्ता नहीं बल्कि महंगा हो सकता है. भूटान सरकार 2020 में भारत, बांग्लादेश और मालदीव से आने वाले टूरिस्ट का खर्च बढ़ा सकती है. इसके बाद भारतीयों के लिए भूटान घूमना काफी महंगा हो जाएगा. अभी तक इन देशों के पर्यटकों से किसी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाता था. लेकिन अब टूरिस्ट से करीब 4,600 रुपये सस्टेनेबल डेवलपमेंट फी (एसडीएफ) के तौर पर वसूला जा सकता है.

इतना ही नहीं, पर्यटकों पर करीब 28,00 रुपये वीजा चार्ज भी लागू किया जा सकता है. बता दें कि ये शुल्क पहले फॉरेन देशों से आने वाले सभी टूरिस्ट पर समान रूप से लागू होता था, लेकिन अब यह खर्च भारत, बांग्लादेश और मालदीव से आने वाले यात्रियों को भी देना पड़ सकता है.

ये शुल्क लागू होने के बाद भूटान घूमने के लिए एक भारतीय यात्रिों को करीब 17,782 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से चुकाने होंगे. आपको बता दें कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या को नियंत्रण में रखने के लिए भूटान सरकार ये योजना बनाने जा रही है. टूरिज्म पॉलिसी का ये नया ड्राफ्ट अगले महीने तक फाइनल हो जाएगा. आप चाहें तो उससे पहले ही भूटान का एक ट्रिप पूरा कर सकते हैं.

भूटान अपनी दीवार पेंटिंग्स, थांगका और मूर्तियों के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां आप थिम्फु चोर्टन, बुद्धा डोरडेनमा, क्लॉक टावर स्क्वायर, टैंगो बुद्धिस्ट इंस्टिट्यूट, दोचुला पास, नेशनल लाइब्रेरी ऑफ भूटान और रॉयल बोटैनिकल गार्डन जैसी शानदार जगहों पर घूमने जा सकते हैं. वहीं अक्टूबर से नवंबर तक का महीना भूटान घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है. इस दौरान यहां का मौसम और सुहावना हो जाता है.

अगर आपके जाने का इरादा है तो भारत से भूटान तक आप फ्लाइट और रोड दोनों रास्ते जा सकते हैं. अगर आप फ्लाइट से भूटान जाना चाहते हैं तो भूटान एयरलाइंस से जाएं. ये आपको भूटान के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पारो तक पहुंचाएगा. लेकिन आप रोड ट्रिप करना चाहते हैं तो आपको भूटान भारत-भूटान सीमा पर स्थित भूटानी शहर फुनशोलिंग से टूरिस्ट परमिट लेना होगा. इसके लिए आपके पास पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र और 2 पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए.

भूटान में आपको एक रात ठहरने के लिए अच्छा होटल 500 से 700 रुपये में मिल जाएगा. इसके अलावा आपको सस्ते लॉज या हॉस्टल भी आसानी से मिल जाएंगे. वहीँ ये देश अपने अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है. यहां आपको अच्छा और भरपेट खाना 80 से 100 रुपये में मिल जायेगा.यहां का स्ट्रीट फूड भी उतना ही स्वादिष्ट होता है. आपको यहां एक रात के खाने पर अधिकतम 150 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे

Related News