इस भारतीय महिला को लेकर प्रेसिडेंट बाइडेन की उड़ सकती रातों की नींद, बढ़ेंगी अमेरिका की परेशानियां

img

अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन प्रशासन की नीरा टंडन के बाद भारतीय मूल की वनिता गुप्‍ता को लेकर भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसका कारण वनिता की एक पुरानी पोस्ट है जिसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस विवाद के बाद क्‍या वनिता बाइडन प्रशासन का हिस्‍सा रह पाएंगी, इसे लेकर कयासबाजी तेज हो गई है।

Vanita Gupta Biden

इससे पहले बाइडन सरकार में शामिल नीरा टंडन की पुरानी पोस्‍टों पर रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटरों के विरोध के बाद प्रेसिडेंट बाइडन ने उनका नाम वापस ले लिया था। अब वनिता को लेकर भी बाइडन के समक्ष ऐसे ही कुछ हालात बन रहे हैं।

इंटरनेट मीडिया पर अपनी पुरानी पोस्ट को लेकर आलोचना के बाद वनिता ने अब उन सभी पोस्ट को हटा दिया है। साथ ही उन्होंने उन सभी पोस्ट के लिए माफी भी मांगी है। वनिता ने सभी सांसदों को ये भी विश्वास दिलाया है कि वह चुनी जाती हैं तो बेहतर काम करके दिखाएंगी। 46 वर्षीय वनिता गुप्ता का इस मुद्दे को लेकर सीनेट की समिति के कुछ रिपब्लिकन सांसद विरोध कर रहे हैं।

भारतीय मूल की वनिता गुप्‍ता अमेरिका में सोशल वर्कर हैं। वह पेशे से वकील हैं। मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में वह लोगों को न्‍याय दिलाने के लिए अहम भूमिका निभा रही हैं। बाइडन की टीम में वह एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के रूप में शामिल हुईं हैं। इस पद को ग्रहण करने वाली वह पहली अश्‍वेत महिला हैं।

यूपी में जन्मी हैं वनिता गुप्ता

वनिता का जन्म उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हुआ था। वनिता के बचपन का काफी समय अलीगढ़ में व्‍यतीत हुआ। हालांकि, उनकी शिक्षा अमेरिका में हुई। वनिता की बहन अमिता गुप्‍ता भी अमेरिका में अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं। करीब 40 वर्ष पूर्व वनिता के पिता राजीव लोचन परिवार के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गए थे। राजीव एक बड़ी कंपनी में सीईओ के पद पर कार्यरत हैं।

 

Related News