आरोग्य सेतु ऐप को लेकर बडा़ खुलासा, सिर्फ इतने कोरोना मरीज ही कर रहे इसका इस्तेमाल

img

देहरादून ॥ पूरा देश इन दिनों कोविड-19 की चपेट में है। कोरोना के विरूद्ध देश में लॉकडाउन लागू है। इसके बावजूद कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है। वहीं, सरकार ने कोविड-19 रोगियों के लिए और आम पब्लिक के लिए आरोग्य सेतु नामक APP लॉन्च किया है।

aarogyasetu

केन्द्रीय सरकारी कार्यकर्ताओं के लिए ये APP डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, इस APP को लेकर राजनीति भी जारी है। लेकिन, इसी बीच एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि CORONA__VIRUS पॉजिटिव के 6 रोगियों में से सिर्फ एक मरीज के पास ही आरोग्य सेतु APP है।

देश में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा तकरीब 40 हजार के पास पहुंच चुका है। लेकिन, 6 कोविड-19 मरीजों में से सिर्फ 1 मरीज ही आरोग्य सेतु APP का इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि इस APP का मकसद कोरोना लक्षणों से पीड़ित लोगों को ट्रेस करना है। एक एक रिपोर्ट के अनुसार 37,000 कोरोना मरीजों में से सिर्फ 6,250 ही मरीज आरोग्य सेतु APP पर उपलब्ध हैं। जबकि अभी तक 83.5 मिलियन लोगों ने इस APP को डाउनलोड किया है।

पढि़ए-कोरोना त्रासदी : सरकार ने शीर्ष वैज्ञानिकों की सिफारिशों को किया नजरअंदाज

Related News